मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। अभी भी हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन अभी भी कम ही लोग या फिर सेलेब्स सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े फोटोज, वीडियोज, किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 67 साल के शक्ति कपूर का वीडिया सामने आया है, जिसमें वे अपने सिर पर बड़ी सी लाल रंग की बल्टी लिए नजर आ रहे हैं। जब एक शख्स ने उनसे पूछता है कि कहां जा रहे हो तो वे कहते हैं दारू लेने जा रहा हूं। इसके बाद वो शख्स कहता है पूरी सोसायटी के लिए लेकर आना। शक्ति ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसपर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।