एक दिन में आए 4 मूवी ट्रेलर, कहीं अक्षय कुमार छाए, कहीं बॉबी देओल ने लूटी महफ़िलरविवार को बॉलीवुड में धमाल मच गया! अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स', शाहिद कपूर की 'देवा', हिमेश रेशमिया की 'बडास रविकुमार' और बॉबी देओल स्टारर 'डाकू महाराज' के ट्रेलर/टीजर ने दर्शकों को चौंका दिया। रिलीज़ डेट्स के साथ जानिए इन फिल्मों की खासियत।