- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रात में सोने से पहले क्या करती हैं करीना, जब सैफ पूछा गया सवाल तो ऐसा था रिएक्शन
रात में सोने से पहले क्या करती हैं करीना, जब सैफ पूछा गया सवाल तो ऐसा था रिएक्शन
मुंबई. सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया है। ऐसे में उन्हें फैंस कपल के तौर पर ही ट्रीट करते थे। करीना और सैफ का इन दिनों एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उनसे पूछा गया था कि करीना सोने से पहले आखिरी काम क्या करती हैं? इस प्रश्न पर एक्टर का मजेदार रिएक्शन देखने के लिए मिला।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सैफ और करीना बॉलीवुड के चहेते कपल हैं। वो तबसे ही फैंस के फेवरिट हैं, जब दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में थीं। दोनों की जिंदगी में क्या चल रहा है, फैंस हमेशा यह जानना चाहते हैं।
फिल्म 'कुर्बान' के वक्त सैफ से एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान पूछा गया था कि सोने से पहले करीना क्या करती हैं। इस पर सैफ ने पहले सीरियस होने की कोशिश की और कहा, 'शायद प्रार्थना।'
इसके बाद करीना उन्हें हिंट देती हैं, टीवी। इस पर सैफ बोलते हैं कि वह टीवी देखती हैं। फिर खुद ही कहते हैं कि ये सही नहीं है। करीना सोने से पहले आखिरी काम क्या करती हैं, वह मैं नहीं बता सकता।
करीना और सैफ ने 2012 में शादी की थी। उनकी फिल्म 'कुर्बान' 2009 में आई थी। सैफ और करीना का यह इंटरव्यू उसी वक्त का है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद करीना कपूर बाहर जॉगिंग करती नजर आई थीं। लॉकडाउन की वजह से वो अपने घर में ही परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही थीं।
वहीं, घर में सैफ बेटे तैमूर के साथ प्लांटिंग करके और पेंटिंग करके टाइम पास कर रहे थे। इसके साथ ही करीना ने कुछ किताबें पढ़कर वक्त बिताया है।