YRKKH Spoiler: अरमान की इस 1 हरतक से चिढ़ जाएगा पूरा परिवार, होंगे खूब तमाशेरूही ने बेटी को जन्म दिया, जिसके लिए अरमान बेहद पजेसिव हो गया है। मदर्स डे पर वो सब से भिड़ जाएगा, जिससे अभीर को गुस्सा आएगा और वो अपने पहले बच्चे को याद करेगी। वहीं चारु के फोन में कियारा, अभीर का मैसेज पढ़ लेगी।