2025 का सबसे बड़ा Clash, 4 फ़िल्में टकराएंगी? इनमें 2 आमिर खान की!स्वतंत्रता दिवस पर बॉक्स ऑफिस पर घमासान होने वाला है! चार बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होंगी, जिनमें दो में आमिर खान नज़र आएंगे। ऋतिक-एनटीआर की 'वॉर 2', विवेक अग्निहोत्री की 'दिल्ली फाइल्स', सनी की 'लाहौर 1947' और रजनीकांत की 'कुली' में होगी टक्कर।