- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब पत्नी ताहिरा से स्कूल के दिनों में प्यार कर बैठे थे आयुष्मान, देर रात फोन पर कही थी दिल की बात
जब पत्नी ताहिरा से स्कूल के दिनों में प्यार कर बैठे थे आयुष्मान, देर रात फोन पर कही थी दिल की बात
मुंबई. आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें वो अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेंगे। आयुष्मान अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहते हैं उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी। आयुष्मान और ताहिरा बी-टाउन के पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। इनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। दोनों प्रेम कहानी की शुरुआत स्कूल के दिनों से ही हो गई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दरअसल, एक बार आयुष्मान खुराना ने ताहिरा की फोटोज का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया था।
उन्होंने कहा था कि ये बात 2001 की है, जब वो बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। एक दिन उन्होंने रात 1.48 बजे ताहिरा को फोन किया और उन्हें फोन पर अपनी फीलिंग्स के बारे में बता दिया। उस वक्त ब्रयन एडम्स के गाने बज रहे थे। आयुष्मान कहते हैं कि कैसे 19 साल का सफर बीत गया पता ही नहीं चला।
इनकी लव स्टोरी के बारे में एक बार आयुष्मान खुराना के छोटे भाई अपार शक्ति खुराना ने भी बताया था। वो कहते हैं कि इनकी लव स्टोरी फिजिक्स की कोचिंग क्लास से शुरू हुई। तब दोनों 11-12वीं में थे।
ताहिरा और आयुष्मान के नजदीक आने को लेकर अपारशक्ति बताते हैं कि चूंकि दोनों के घरवाले फैमिली फ्रेंड थे तो ऐसे में एक दिन आयुष्मान के पिता ने ताहिरा की फैमिली के साथ डिनर करने की बात कही और इसके बारे में दोनों में से किसी को भी नहीं पता, जब दोनों की मुलाकात डिनर पर हुई तो वो एक-दूसरे को देखकर शॉक्ड रह गए।
इसके बाद स्कूल के दिनों की ताहिरा और आयुष्मान की लव स्टोरी कॉलेज और थिएटर तक भी साथ गई। चंडीगढ़ में दोनों ने साथ में थिएटर किया। दोनों का पहली नजर वाला प्यार का मामला ही था।
इसी तरह दोनों के प्यार का सिलसिला आगे बढ़ता रहा और फिर नवंबर 2008 में दोनों ने शादी कर ली। अब इनके दो बच्चे हैं। पहला बेटा विराज और दूसरी बेटी अनुष्का।