- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब तैमूर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर घर आएगा तो क्या करेंगी मम्मी करीना, जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप
जब तैमूर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर घर आएगा तो क्या करेंगी मम्मी करीना, जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। कुछ सेलेब्स मॉर्निंग वॉक करने निकलने लगे हैं। वहीं, कुछ तो शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं। सेलेब्स से जुड़े कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच करीना कपूर का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे की गर्लफ्रेंड को लेकर बात की है। आज की बात करें तो करीना बेटे के साथ घर पर ही टाइम स्पेंड कर रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
करीना-सैफ का बेटा तैमूर बेहद पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है। मीडिया फोटोग्राफर्स हर पल तैमूर को अपने कैमरे में क्लिक करने के लिए क्रेजी रहते हैं। 3 साल के तैमूर भी अब कैमरा को देखकर रिएक्शन देने लगे हैं।
बता दें कि कुछ साल पहले करीना ने एक चौट शो में बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ दिलचस्प बातें शेयर की थी।
दरअसल, ये करीना का चैट शो था, जिसमें तापसी पन्नू शामिल हुई थी। सवाल पूछते-पूछते करीना ने तापसी से पूछा कि अगर उनका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड घर लेकर आएगा तो वह क्या करेंगी।
करीना को तापसी ने जवाब दिया था, अभी इसमें वक्त है। फिर तापसी ने करीना से पूछा अगर उनका बेटा तैमूर अपनी गर्लफ्रेंड को घर लेकर आएगा तो उनके कैसा रिएक्शन होगा।
करीना ने कहा था- 'मैं नहीं जानती, पर मैं पंजाबी मां हूं।' इसके बाद तापसी कहती हैं कि क्या आप परांठे के साथ तैमूर की गर्लफ्रेंड का स्वागत करेंगी? करीना ने कहा था- 'यह अनसेफ है। मैं उसे कभी घर नहीं आने के लिए कहूंगी।'
वहीं, एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था- तैमूर मेरा तीसरा बच्चा है, लेकिन करीना का पहला बच्चा है, इसलिए वह उसे थोड़ा बिगाड़ रही है। अब तो तैमूर घर के लोगों पर धौंस जमाता है और वह कहता है कि मुझे स्कूल नहीं जाना है।
बता दें कि सैफ, तैमूर के साथ स्ट्रिक्ट होना चाहते हैं। सैफ ने कहा था- 'मुझे लगता है कि बच्चों के प्रति थोड़ा स्ट्रिक्ट होना अच्छा है, लेकिन मैंने छोड़ दिया है। जब कोई तैमूर को किसी चीज के लिए मना करता है तो वह कहता है कि मुझे तुम पसंद नहीं हो, मैं तुम्हें मारूंगा।
बता दें कि तैमूर को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए सैफ उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि करीना ने कहा है कि वो ऐसा नहीं होने देंगी। एक बातचीत में शर्मिला ने कहा था- तैमूर आज उनसे भी ज्यादा फेमस हो गए हैं और उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है।
मम्मी करीना की गोद में आराम करते तैमूर।