- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 25 दिन की रोती हुई बेटी को चुप कराती दिखी ये टीवी एक्ट्रेस, सामने आई लाड करते फोटोज
25 दिन की रोती हुई बेटी को चुप कराती दिखी ये टीवी एक्ट्रेस, सामने आई लाड करते फोटोज
मुंबई. कोरोना और लॉकडाउन के बीच जहां कुछ लोगों ने अपनों को खोया वहीं, कइयों के घर में इस दौरान खुश खबरियां भी आई। ऐसे में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनके घर में लॉकडाउन के दौरान नन्हें मेहमान ने कदम रखा और इस चिंता काल के दौरान उनके चेहरे पर छोटी सी खुशी का कारण बना। ऐसे में 25 दिन पहले ही 15 अप्रैल को टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने एक बेटी को जन्म दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
स्मृति खन्ना ने बेटी के जन्म के 25 दिन बाद कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो मदरहुड पीरियड को काफी एंजॉय कर रही हैं। अब स्मृति ने बेटी संग अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि स्मृति के घर में कोई पूजा चल रही है। लेकिन क्या इवेंट है इसकी जानकारी स्मृति ने शेयर नहीं की है। तस्वीरों में स्मृति खन्ना अपनी बेटी को गोद में पकड़े हुए हैं। फोटो में उनकी बेटी रो रही है और स्मृति उसे चुप करा रही हैं।
स्मृति खन्ना ने एक वीडियो भी शेयर किया है जहां उनके घर में मौजूद बाकी लेडीज उनकी बेटी को पकड़े हुए हैं। स्मृति खन्ना की इन फोटोज पर फैंस ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं।
कई फैंस ने स्मृति से इवेंट के बारे में पूछा है, तो कुछ लोगों ने स्मृति की बेटी को क्यूट बताया है। फोटोज में स्मृति ट्रैडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत भी दिख रही हैं। स्मृति खन्ना मां बनने के बाद अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरें शेयर करती हैं। फोटोज में स्मृति और उनकी बेटी ने डेनिम लुक लिया हुआ है।
बेटी को गोद में लिए वॉक करती स्मृति की ये तस्वीर काफी पसंद की गई थी। एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी फेज में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रही थीं। बेटी की फोटो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस उसे अपनी दुनिया बताती हैं।