- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब छोटे भाई को बचाने पहुंचे सलमान खान की हो गई थी जमकर पिटाई, लोगों ने खूब मारे थे लात-घूसे
जब छोटे भाई को बचाने पहुंचे सलमान खान की हो गई थी जमकर पिटाई, लोगों ने खूब मारे थे लात-घूसे
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत अभी भी जारी है। अभी भी हजारों लोग इस वायरस की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। देश में अभी भी हर रोज इस बीमारी से कई लोग संक्रामित हो रहे हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद देश में अब लोगों को राहत दी गई है और वे घर से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन अभी भी कम ही लोग या फिर सेलेब्स सड़कों पर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े फोटोज, वीडियोज, किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सलमान खान और सोहेल खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया था एक बार दोनों की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी थी। बता दें कि सलमान जल्दी ही फिल्म की शूटिंग करेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आपको बता दें कि जब से लॉकडाउन हुआ है तभी से सलमान खान अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में है। अब लॉकडाउन में ढील दे दी गई है बावजूद इसके वे अभी तक घर नहीं लौटे हैं। वहीं, उनके छोटे भाई सोहेल खान हाल ही में बिना मास्क लगाए बाइक चलाते नजर आए थे।
दोनों भाई सालों पहले कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की थी। इस दौरान सोहेल ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था।
सोहेल ने बताया था- मैं बैंडस्टैंड से वापस आ रहा था। कुछ फैन्स होते हैं जो अटेंशन पाने के लिए गालियां देते हैं। तो वहीं घर के नीचे यह सिलसिला पहले एक से शुरू हुआ। मैंने सोचा पंगा ले लेता हूं एक ही तो खड़ा है।
'जब मैंने उससे पूछा कि गाली क्यों दे रहा है तो 5-6 लोग और आ गए। ग्रुप में थे वे सब। और फिर उन्होंने दरवाजा खोलकर मुझे जो मारा है। बता नहीं सकता। फिर इतने में सलमान भाई मुझे बचाने के लिए आ गए'।
सलमान ने आगे बताया था- उन्हें भी हम लोगों ने काफी मारा था। मुझे याद ने मेरी पीठ पर जमकर बांस का डंडा मारा था। मेरा रिऐक्शन फिल्मों वाला नहीं था। बल्कि ऐसा था....अरे लगी, लगी..'।
बता दें कि अनलॉक होते ही राज्य सरकार ने फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है। ऐसे में सलमान ने भी अपनी अलगी 3 फिल्मों की तारीखों के बीच सामंजस्य बैठाने में जुट गए हैं। सलमान की इस समय तीन फिल्में राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई, कभी ईद कभी दिवाली और गन्स ऑफ नॉर्थ लाइन में लगी हुई हैं, जिसमें से उनकी फिल्म 'राधे' लगभग पूरी हो चुकी है।
सलमान के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय उनका पूरा ध्यान प्रभु देवा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' को जल्द से जल्द पूरा करने पर लगा हुआ है।
इस फिल्म के सिर्फ एक गाने की शूटिंग होना बाकी है, जिसे सलमान के साथ दिशा पाटनी पर फिल्माया जाएगा। इस गाने को पहले अजरबैजान में शूट किया जाना था लेकिन मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अब इस गाने को स्टूडियो के अंदर ही शूट करेंगे। इसके अलावा फिल्म पर थोड़ा बहुत पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी बाकी है।