POK में क्यों हो रहा हिंसक आंदोलन? आंदोलनकारी ने 25 जवानों को बनाया बंधक

POK में इन दिनों आंदोलन का हिंसक रूप देखने को मिल रहा है। आंदोलनकारियों की सरकार से खुलकर नाराजगी साने आ रही है। तमाम जगहों पर पाकिस्तानी सेना के एंट्री के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। आने वाले समय में यह आंदोलन और भी उग्र होने के आसार हैं।

Share this Video

POK में इन दिनों हिंसक आंदोलन चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन आंदोलन के चलते 2 लोगों के मौत हो चुकी है और 25 लोग घायल हो चुके हैं। इस बीच सरकार की ओर से हो रहे एक्शन के जवाब में आंदोलनकारियों ने 25 फ्रंटियर कॉप्स के जवानों को बंधक बना लिया है। पाकिस्तानी सेना के POK में घुसने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। पीओके में चल रहे पूरे घटना का विश्लेषण विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा किया गया गया। उनके द्वारा चर्चा की गई कि किस तरह से बलूचिस्तान, केपीके के बाद अब क्यों पीओके में भी हिंसक आंदोलन चल रहे हैं। इसी के साथ इन आंदोलन का क्या कुछ परिणाम हो सकता है। तमाम मुद्दों पर उनके द्वारा खुलकर अपनी राय साझा की गई। इसी के साथ यह भी बताने का प्रयास किया गया कि इनकी शुरुआत कैसे हुई। 
 

Related Video