
Bareilly Violence: बरेली में हिंसा के बाद अब कैसे हैं शहर के हालात, तस्वीरों में देखिए
बरेली में बीते दिनों हुई घटना के बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बीच पुलिस अलर्ट मोड पर है और कड़ी निगरानी अभी भी जारी है। काफी संख्या में फोर्स की तैनाती भी तमाम जगहों पर की गई है।
कुछ दिन पहले बरेली में ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद को लेकर नमाज के बाद हिंसक झड़पें हुईं। जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए -इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं ताकि अफवाहें न फैलें। शातिरों की पहचान हुई। कई नाम सामने आए, FIR दर्ज हुईं। दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली उपद्रव मामले में यूपी पुलिस बहुत ही सख्ती से पेश आ रही है। इस बीच हिंसा के बाद अभी बरेली में स्थिति अपेक्षाकृत नियंत्रण में है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है। साथ ही प्रशासन ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बरेली में बड़े घटनाक्रम हुए, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने ऐसे कदम उठाए कि स्थिति नियंत्रण में रहे और आंतरिक शांति बनी रहे।