
Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन जुबीन गर्ग, अपने हीरो की आखिरी विदाई में पहुंचे हजारों फैन्स
जुबीन गर्ग की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। कमरकुची स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर जुबीन की पत्नी गरिमा का रो-रोकर बुरा हाल नजर आया। इस मौके पर लोगों का हुजूम वहां उमड़ा नजर आया और हर आंख नम दिखी। जुबीन के अंतिम दर्शन के लिए भी फैंस का हुजूम उमड़ा देखा गया था। जुबीन का फैंस की नजरों में यह स्नेह हर किसी के दिल को छू गया।