वीडियो: आखिर कब बदलना चाहिए कार का इंजन ऑयल, जानिए क्या है इसका सही समय

कार का इंजन ऑयल समय-समय पर चेंज करते रहना चाहिए। कई बार सालों तक गाड़ी खड़ी होने पर हम बिना इंजन ऑयल चेक किए ही वाहन इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में हमें भारी नुकसान हो सकता है। 

Share this Video

इंजन ऑयल न बदलवाने का सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है। खराब इंजन ऑयल पर अगर ज्यादा समय तक कार चला रहे हैं तो पिस्टन, रिंग्स और क्रैंक भी खराब हो सकते हैं। कार का इंजन भी सीज हो सकता है। यह काफी खर्चीला होता है और कार की लाइफ को भी खत्म कर देता है। इसलिए सही समय पर इंजन ऑयल बदलाव लेना चाहिए।