
बिहार चुनाव: जीतन राम मांझी और गिरिराज सिंह से लेकर चिराग पासवान तक... सीट शेयरिंग पर बड़ा खुलासा
बिहार चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी का दौर जारी है। इस बीच एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर लगातार चर्चाएं जारी हैं। शामिल दलों के नेताओं के द्वारा इसको लेकर बयान भी दिया गया। गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी और चिराग पासवान ने भी सीट बंटवारे पर चर्चा की।
बिहार चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए नेताओं ने खुलासा किया। जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह ने इसको लेकर बयान दिया। जीतन राम मांझी ने कहा कि सीट को लेकर हमारे यहां कोई झगड़ा नहीं है। हम मान्यता प्राप्त होने लायक सीट मांग रहे हैं, जिससे बिहार विधानसभा में हमारी मान्यता हो जाए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर उतनी सीटें नहीं मिलती हैं तो हम एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे और एनडीए के साथ ही रहेंगे। गिरिराज सिंह ने कहा कि एनडीए नेतृत्व का चेहरा नीतीश कुमार हैं। सीटों के बंटवारे का ऐलान जल्द ही सभी के सामने होगा। कोई सहयोगी नाराज नहीं है। इसी के साथ चिराग पासवान ने भी सीट बंटवारे को लेकर बयान दिया।