
कफ सिरप से सावधान! भोपाल में क्यों शुरू हुआ कांग्रेस का हल्लाबोल
कफ सिरप से हुई मौतों के बाद लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन की मांग की जा रही है। सरकार के खिलाफ भी लोग नारेबाजी कर नाराजगी जता रहे हैं।
छिंदवाड़ा में कफ सीरप पीने की वजह से कुछ बच्चों की मौत हो गई है। इस मामले की जांच जारी है। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर-बैनर लिए नारे लगाए गए। दरअसल इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के इस्तीफा की मांग की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर जमकर नाराजगी जताई। प्रदर्शन कर रहे लोगों के द्वारा सरकार के खिलाफ खुल कर नाराजगी जताई गई और जिम्मेदारों पर एक्शन की भी मांग की गई। कांफी संख्या में लोगों की मौजूदगी इस प्रदर्शन के दौरान देखने को भी मिली।