
Asia Cup 2025: पाकिस्तान की हार के बाद क्या बोले Pakistani Fans?
एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ 74 रन बनाए, वैसे तो भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही रोमांच से भरा होता है। इसी तरह से 21 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भी भरपूर रोमांच और ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रोमांच 10 गुना बढ़ा दिया। उन्होंने केवल 39 गेंद पर 74 रन ठोक दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।