)
भक्ति में लीन दिखीं Raveena Tandon, Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Manda से मांगी ये खास चीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन पुणे में गणपति भक्ति में लीन नजर आईं। इस दौरान उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की। आरती के दौरान वह जमकर तालियां बजाते हुए भी नजर आईं। गणपति बप्पा की आरती के दौरान उन्होंने क्या कुछ मांगा इसको लेकर भी मीडिया से बातचीत की। रवीना के साथ ही अन्य लोग भी वहां पर मौजूद नजर आएं।