
Zubeen का पार्थिव शरीर देखते ही फैंस नहीं कर पाए काबू, फूट-फूटकर रोए
Zubeen का पार्थिव शरीर देखते ही फैंस खुद को काबू नहीं कर पाए। इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगे। सड़क पर अलग ही नजारा देखने को मिला। काफी संख्या में लोगों का हुजूम वहां पर नजर आया। जुबीन के अंतिम दर्शन को लेकर भी लोग बेताबन नजर आएं।