जम्मू-कश्मीर राज्य के दर्जे की बहाली पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि परिसीमन और चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई, भाजपा जीत नहीं पाई, लेकिन इसकी सजा जम्मू-कश्मीर के लोगों को नहीं दी जा सकती। उमर ने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ इसलिए राज्य का दर्जा रोका जा रहा है क्योंकि यहां भाजपा सरकार नहीं बनी?