
Leh Ladakh Protest: हिंसा के बाद बयां हुआ लोगों का दर्द
लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा और 6वीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर भड़का आंदोलन अब हिंसक हो चुका है। लेह की सड़कों पर युवा प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में कई लोग घायल हुए हैं। अभी तक 80 से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हिंसा के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती कर दी गई है। इस बीच स्थानीय लोगों ने अपने दर्द को साझा किया और कहा कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश की गई। देखिए ग्राउंड रिपोर्ट, लोगों की आंखों से छलकते आंसू और टूटी उम्मीदें...