...तो फिलिस्तीन का अस्तित्व खत्म हो जाएगा? US-इजरायल के पीस प्लान पर हमास का सबसे बड़ा बयान

गाजा पीस प्लान को लेकर हमास की प्रतिक्रिया सामने आई है। हमास ने इस पीस प्लान को मानने से फिलहाल इनकार कर दिया है। प्लान के 20 प्वाइंट्स में कई ऐसे बिंदु हैं जिन पर हमास की असहमति है। 

Share this Video

डोनाल्ड ट्रंप -नेतन्याहू के गाजा पीस प्लान पर हमास की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। हमास की इस प्रतिक्रिया ने तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है। हमास ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर हमने हथियार डाल दिए तो फिलिस्तीन का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा, फिलिस्तीन के हक और संघर्ष की जड़ कमजोर होगी तो हम हथियार नहीं डालेंगे। इसी के साथ बंधकों को फिलहाल अभी रिहा करने की बात पर भी इनकार किया गया है। हमास का कहना है कि यह प्रस्ताव पूरी तरह से हमारे खिलाफ और इजरायल के पक्ष में है। इस वीडियो में विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा तमाम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि किस तरह से हमास के मन में कई सवाल हैं जिनके जवाब इस गाजा पीस प्लान में नहीं हैं। इसी के चलते फिलहाल इस पीस प्लान को मानने से इनकार किया गया है। 
 

Related Video