
टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
लेह में बीते दिन 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद के बाद पूरा शरह वीरान नजर आ रहा है। शहर की सड़कों पर वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई जिसका गवाही खुद जगह-जगह बिखरी राख और टूटा सामान दे रहा है। इस दौरान भाजपा कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। फिलहाल लेह में BNS की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।