उत्तर और दक्षिण भारत... शतरंज को लेकर क्या है दोनों जगह पर अंतर, क्यों है बदलाव की जरूरत । Chess

Share this Video

शतरंज जो आज भी तमाम लोगों के जहन में करियर की बजाय शौक के रूप में आता है। वहीं शतरंज जो वास्तव में आज भी उत्तर में अपनी वैधता को लेकर संघर्ष कर रहा है। जबकि दक्षिण में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। देखा जाए तो उत्तर और दक्षिण भारत के बीच बहुत बड़ा सांस्कृतिक अंतर भी है। अगर दक्षिण की बात हो तो यहां एक अरबपति भी चप्पल पहनकर बस स्टॉप पर खड़ा दिखाई देता है, जबकि उत्तर में 5 करोड़ रुपये वाले व्यक्ति को भी राजसी सम्मान दिया जाता है।

Related Video