Asia Cup 2025 खेलेंगे Bumrah, ऋषभ सहित 3 पर सस्पेंस, इन 3 का सिलेक्शन तय?

Share this Video

अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप-2025 के लिए टीम चयन 19 अगस्त को किया जाएगा। इस बार भारतीय टीम को लेकर बड़ी खबर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ी है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का वर्कलोड लेकर सवाल उठे थे, जिसके चलते वह द ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच से बाहर रहे। हालांकि उस दौरे पर बुमराह के तीन मैच खेलने का प्लान था, लेकिन अंतिम मैच में फिटनेस की वजह से उनका खेलने पर संदेह था। लेकिन अब बुमराह ने साफ कर दिया है कि उन्हें कोई फिटनेस संबंधी समस्या नहीं है और वह एशिया कप में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को यह जानकारी दे दी है। एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो आगामी टी20 विश्व कप के लिए तैयारी का हिस्सा होगा।

Related Video