
Leh में हिंसा का उग्र रूप…क्या अब शांति बन पाएगी?
लेह, लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान हिंसा फैल गई। युवाओं के उग्र प्रदर्शन में कई लोग घायल हुए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात पर चिंता जताते हुए लोगों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की। वहीं, Kargil Democratic Alliance के सदस्य सज्जाद हुसैन कर्गिली ने हिंसा की निंदा की और सरकार से निष्पक्ष जांच और संतुलित कदम उठाने का आग्रह किया। वीडियो में देखिए हिंसा के बाद लेह में बढ़ती सुरक्षा, नेताओं की प्रतिक्रियाएं और भविष्य के लिए उठाए जाने वाले कदम।