
Udhampur का पुल टूटा…क्या बच्चों की जिंदगी खतरे में है?
उधमपुर, जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण पुल टूट गया है। इसके चलते बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्कूल जा रहे हैं। छात्रा शोभा देवी ने सरकार से जल्द पुल बनाने की गुहार लगाई है। स्थानीय लोग भी रोज़मर्रा की ज़रूरतों और आवाजाही को लेकर गंभीर संकट झेल रहे हैं। यह मामला प्रशासन और सरकार के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि हर दिन मासूम बच्चों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।