
Leh में उकसावे की साजिश? Sambit Patra ने Congress और Rahul Gandhi को घेरा!
लेह में हाल ही में हुए प्रदर्शनों और हिंसा को लेकर BJP सांसद Sambit Patra ने Congress और Rahul Gandhi पर गंभीर आरोप लगाए हैं। Patra ने कहा कि ये प्रदर्शन Gen Z के नेतृत्व में नहीं बल्कि Congress और उनके नेताओं द्वारा उकसाए गए थे। उन्होंने Stanzing Tsepang को हिंसा भड़काने वाला बताया और दावा किया कि Rahul Gandhi और George Soros की योजनाओं के तहत देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। Patra ने जनता से अपील की कि वे सच और झूठ को पहचानें और देश की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें।