
H-1B Visa पर ओवैसी का वार: ‘ट्रंप से शिकायत, पर सबसे बड़ी शिक़ायत मोदी सरकार से’
हैदराबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने H-1B वीजा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 71% H-1B वीजा भारतीयों को मिलता है और इसका सीधा असर भारत के युवाओं पर पड़ेगा। ओवैसी ने कहा कि उन्हें ट्रंप से शिकायत है, लेकिन सबसे बड़ी शिकायत मोदी सरकार से है।