फूलों से सजी एंबुलेंस और आगे बाइक पर पुलिसकर्मी... अंतिम यात्रा पर अनिल-बोनी की मां निर्मल कपूर

| Published : May 03 2025, 06:04 PM IST
Share this Video

90 वर्षीय निर्मल कपूर का निधन, बॉलीवुड सितारे अंतिम दर्शन को पहुंचे। बोनी, अनिल कपूर, संजय, अर्जुन,जान्हवी, अंशुला समेत पूरा कपूर खानदान अंतिम विदाई के लिए श्मशान घाट पर मौजूद रहा । इस दौरान अंतिम यात्रा से जुड़ा वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता कि किस तरह से एंबुलेंस को फूलों से सजाया गया।

Related Video