
30 अक्टूबर सुबह की बड़ी खबरें: रूस-चीन से क्यों डरा अमेरिका? मोंथा तूफान में फसलें तबाह
30 अक्टूबर सुबह की बड़ी खबरें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रक्षामंत्रालय को परमाणु हथियारों की टेस्टिंग शुरू करने को लेकर निर्देश दिया है। ट्रंप के इस निर्देश को लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया कि ट्रंप को डर सताने लगा है कि चीन और रूस आने वाले समय में कहीं उनसे आगे न निकल जाएं। वहीं दूसरी ओर ट्रंप ने करीब छह सालों बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई। वहीं भारत में कई इलाकों में मोंथा तूफान का कहर देखने को मिला। तमाम जगहों पर फसले तबाह हो गई।