Modi vs Rahul: छठ पूजा पर मोदी बनाम राहुल! बिहार में ‘स्नान’ से उठा सियासी तूफ़ान

Share this Video

बिहार चुनाव 2025 के बीच छठ पूजा पर छिड़ी सियासी जंग!एक तरफ राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा —"यमुना इतनी प्रदूषित है, फिर भी पीएम मोदी ने साफ पानी का छोटा तालाब बनवाया स्नान के लिए..."वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने छपरा और मुजफ्फरपुर की जनसभाओं में पलटवार करते हुए कहा —"जो महिलाएं बिना पानी के व्रत रखती हैं, जो गंगा में खड़ी होकर अर्घ्य देती हैं, उन्हें RJD-Congress ड्रामा कहती है... क्या बिहार की माताएं ये अपमान सहेंगी?"

Related Video