
क्या अब हमास का खात्मा करेंगे पाकिस्तान के 20 हजार सैनिक? जानें क्या कहते हैं 2 अलग-अलग तर्क
क्या वाकई पाकिस्तान गाजा में हमास को खत्म करने के लिए 20 हजार सैनिक भेजने वाला है? यह सवाल सभी के जहन में चल रहा है। मीडिया में चल रही खबरों में किए जा रहे दावों के बाद लोगों के जहन में इस बात को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दावा तो यह भी किया जा है कि सीक्रेट मीटिंग में यह तय हुआ है और जिसके बाद पाकिस्तान सैनिक गाजा में जाएंगे। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा बताया गया कि इस दावे का पक्ष और विपक्ष क्या-क्या है। इस दावे पर अमल में क्या कठिनाई है और किसी भी तरह से यह दावा सच माना जा सकता है या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर ऐसा होता है तो कौन-कौन से देश पाकिस्तान के इस कदम का विरोध करते नजर आएंगे।