Fact Check: क्या अब हमास का खात्मा करेंगे पाकिस्तान के 20 हजार सैनिक? जानें 2 अलग-अलग तर्क

पाकिस्तान गाजा में हमास को खत्म करने के लिए 20 हजार सैनिक भेज सकता है ऐसा दावा कई रिपोर्टस में देखने को मिला। कहा यह भी गया कि इसे लेकर एक गुप्त बैठक में चर्चा भी हुई। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के अनुसार, यह दावा कई संदेहों से घिरा है।

Share this Video

क्या वाकई पाकिस्तान गाजा में हमास को खत्म करने के लिए 20 हजार सैनिक भेजने वाला है? यह सवाल सभी के जहन में चल रहा है। मीडिया में चल रही खबरों में किए जा रहे दावों के बाद लोगों के जहन में इस बात को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दावा तो यह भी किया जा है कि सीक्रेट मीटिंग में यह तय हुआ है और जिसके बाद पाकिस्तान सैनिक गाजा में जाएंगे। विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा बताया गया कि इस दावे का पक्ष और विपक्ष क्या-क्या है। इस दावे पर अमल में क्या कठिनाई है और किसी भी तरह से यह दावा सच माना जा सकता है या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर ऐसा होता है तो कौन-कौन से देश पाकिस्तान के इस कदम का विरोध करते नजर आएंगे। 

Related Video