Amit Shah in Nalanda: 'हम चुन-चुनकर ऐसे लोगों को बाहर फेंकेंगे', गृहमंत्री ने दिया फाइनल कमिटमेंट

Share this Video

Hilsa, Nalanda (Bihar Election 2025): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिलसा और नालंदा की जनसभा में विपक्ष पर बड़ा हमला बोला।अमित शाह ने कहा — “राहुल बाबा तीन महीने पहले ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ लेकर निकले थे... आप NDA सरकार बनाइए, हम हर घुसपैठिए को बिहार से बाहर निकाल देंगे...”उन्होंने INDIA गठबंधन पर आरोप लगाया कि वे वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं।शाह ने कहा कि अगर NDA की सरकार बनी तो बिहार को घुसपैठियों से मुक्त किया जाएगा और विकास की राह पर आगे बढ़ाया जाएगा।

Related Video