मोदी का अनसुना पॉडकास्ट: मैं सो-कॉल्ड पॉलिटिशियन नहीं, राजनीतिक भाषण देना मजबूरीपीएम मोदी ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में बचपन, राजनीतिक सफर, और समाजसेवा पर खुलकर बात की। उन्होंने राजनीति में अच्छे लोगों की जरूरत पर ज़ोर दिया और बताया कि चुनाव के अलावा उनका पूरा समय शासन और संगठन में ही बीतता है।