210 करोड़ का बिजली बिल! क्या हुआ जब एक महिला के साथ मीटर ने खेला खतरनाक खेल?हिमाचल के हमीरपुर में एक महिला उद्यमी को ₹210 करोड़ का बिजली बिल आया, जिससे हड़कंप मच गया। बिजली विभाग ने इसे तकनीकी खराबी बताया और बिल घटाकर ₹4,047 कर दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए।