सार
बिजली का बिल हज़ार-दो हज़ार आने पर भी अगर आप परेशान हो जाते हैं, तो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से आई इस खबर को सुनकर आप क्या कहेंगे? हमीरपुर की एक महिला उद्यमी को बिजली विभाग ने 210 करोड़ रुपये का बिल भेजा है।
मामला हमीरपुर के भोरंज सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाले बेहदाविन जट्टन गांव का है। कंक्रीट ब्लॉक बनाने का काम करने वाली छोटी उद्यमी ललिता धीमान 210 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिजली बिल देखकर दंग रह गईं। बिल की सही रकम 210,42,08,405 रुपये थी।
ललिता धीमान और उनके बेटे आशीष धीमान कंक्रीट से सीमेंट की ईंटें बनाने का व्यवसाय करते हैं। बिल में गड़बड़ी देखकर उन्होंने तुरंत बिजली बोर्ड कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बिल की रकम को 4,047 रुपये कर दिया।
भोरंज बिजली बोर्ड के एसडीओ अनुराग चंदेल ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण इतना बड़ा बिल बन गया था। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही बिल को ठीक कर दिया गया और नए बिल में 836 यूनिट बिजली की खपत दिखाई गई है, जिसके हिसाब से ही अब पैसा लिया गया है।
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ लोगों ने जमकर आलोचना की। कई लोगों ने कहा कि अधिकारी तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर अपनी गलती छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों ने मांग की कि संबंधित विभागों को ऐसी लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।