कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने रविवार को कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में सात दोषियों में से किसी की भी रिहाई के कदम का कड़ा विरोध करेगी। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर रविवार को भाजपा पर "गंदी राजनीति" करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र को पुलिस को यह निर्देश देना चाहिए कि वह अपराध किसने किया यह देखे बिना अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय राजधानी में 80 फीसदी अपराधों के लिए अवैध प्रवासियों को जिम्मेदार ठहराया जिसके बाद आप नेता संजय सिंह ने ये आरोप लगाए।
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुर्शिदाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड की छानबीन केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने की रविवार को मांग करते हुए कहा कि राज्य पुलिस वारदात में शामिल लोगों का पता लगाने में ‘नाकाम’ रही है। घोष ने एक कार्यक्रम के इतर यहां कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) वीभत्स घटना को लेकर ‘गैर जरूरी राजनीति’ कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत गिर जई। मोहमदाबाद के वलीदपुर गांव में हुए इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने संज्ञान ले लिया है।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। लेकिन आज 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से प्रशासन पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बहाल करने वाली है। जिससे लगभग 40 लाख लोगों को फायदा होगा। मुख्य सचिव रोहित कंसल ने इस बात की जानकारी दी है। फिलहाल घाटी में सभी लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं जबकि कुपवाड़ा व हंदवाड़ा में मोबाइल फोन भी काम कर रहे हैं।
अयोध्या राम मंदिर मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में आखिरी दौर की सुनवाई होगी। लेकिन इससे पहले प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद अयोध्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। अयोध्या मामले में आने वाले फैसले के तहत बड़े पैमाने पर फोर्स बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी अनुज झा ने सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर अयोध्या में धारा 144 लगाई है।
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भाजपा का प्रचार टी-शर्ट पहने एक किसान ने रविवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इससे राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा हो सकती है।
‘सुफलाम शाला विकास संकुल’ के बैनर तले चलने वाले विद्यालयों में नौवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा में पूछा गया, ‘‘गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की?’ सुफलाम शाला विकास संकुल कुछ स्व वित्तपोषित विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों का संगठन है,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए रविवार को चुनावी विगुल फूंका। उन्होंने यहां के लातूर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
तेल कंपनियों के साथ ईंधन भुगतान के मुद्दे को जल्द सुलझा जाएगा एअर इंडिया। ऐसा ना कर पाने पर कंपनी की सेवांए बाधित हो सकती हैं।