बुधवार रात तेज आंधी और बारिश के दौरान बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के सोनबुड़ी गांव में बड़ा हादसा हो गया। गांव में अचानक आग लग गई, जिससे करीब 80 घर जलकर राख हो गए और लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गांव वालों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी, लेकिन तेज आंधी के कारण रास्तों में कई पेड़ गिर गए, जिससे गाड़ियां गांव तक नहीं पहुंच सकीं और आग पर समय से काबू नहीं पाया जा सका।