सार
PM Modi Sonmarg visit: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर की यात्रा करेंगे। केंद्र शासित राज्य के सोनमर्ग पहुंचकर वह वहां बने टनल का उद्घाटन करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सोनमर्ग में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सोनमर्ग टनल प्रोजेक्ट करी 2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह टनल 12 किलोमीटर लंबी है।
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगे। वह सुबह 11.45 बजे सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करेंगे और उसका अवलोकन भी करेंगे। प्रधानमंत्री यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। उद्घाटन के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर सोनमर्ग सुरंग की तस्वीरें और वीडियोस शेयर किए हैं। पीएम मोदी के विजिट को देखते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सोनमर्ग टनल का अवलोकन किया।
2700 करोड़ रुपये से अधिक का है सोनमर्ग टनल प्रोजेक्ट
सोनमर्ग टनल प्रोजेक्ट करी 2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह टनल 12 किलोमीटर लंबी है। इस प्रोजेक्ट में सोनमर्ग मुख्य टनल, एक एक्जिट टनल, और कनेक्टिंग रोड शामिल है। समुद्र तल से 8,650 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह परियोजना लेह के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच है। यह हर तरह के मौसम में कनेक्टिव रहने वाला मुख्य कनेक्टिव रूट है। इस रूट के शुरू होने से भूस्खलन और हिमस्खलन से रूट्स के बाधित होने की स्थितियों से निजात मिलेगी। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और बिना किसी रूकावट के यह सफर को आसान बनाएगी। यह सोनमर्ग में टूरिज्म को भी बढ़ावा देने में सहायक होगी। इससे विंटर टूरिज्म, साहसिक खेल और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें:
आतिशी ने बाप बदल दिया...BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया आपत्तिजनक बयान