)
'भारत पर 500% टैरिफ लगाओ', 2-3 फेस में और सैंक्शन लगाएंगे Donald Trump-अब क्या होगा
अमेरिका के द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद भी आगे की तैयारी की जा रही है। कथिततौर पर ट्रंप 2-3 फेस में भारत और भी सैंक्शन लगाएंगे। इसको लेकर भारत ने भी तैयारी कर रखी है। ज्ञात हो कि विभिन्न देशों के नेताओं के द्वारा ट्रंप से कहा जा रहा है कि भारत के खिलाफ और कदम न उठाए जाएं, लेकिन ट्रंप मानने को तैयार नहीं हैं। इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। फिलहाल इन तमाम कदमों को लेकर क्या कुछ होने वाला है इसकी जानकारी विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा साझा की गई।