)
बिहार के बाराचट्टी विधानसभा से ग्राउंड रिपोर्टः नीतीश सरकार से क्यों नाराज है यहां की जनता?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता ने सरकार को आइना दिखा दिया है। गया जिले की बाराचट्टी विधानसभा में लोगों का गुस्सा सड़कों और सिंचाई की बदहाली पर फूट पड़ा। जनता ने खुलेआम कहा कि विकास सिर्फ कागजों पर है, जमीनी हकीकत शून्य है। लोगों ने नेताओं और सरकार से सवाल किया कि जब बुनियादी सुविधाएं ही नहीं मिलेंगी तो वोट क्यों दें? इस वीडियो में देखिए बाराचट्टी की जनता का गुस्सा और चुनावी मौसम में उनकी खरी-खरी बातें।