Bihar Flood: कोसी ने फिर मचाई तबाही, सैकड़ों परिवार बेघर, डूबे कई गांव

Share this Video

कोसी नदी का कहर एक बार फिर बिहार के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा इलाके पर टूट पड़ा है। मदरौनी, सहोरा, सधवा और चापर जैसे गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। घरों में पानी घुस गया है, खेत खलिहान नदी में बदल गए हैं और सैकड़ों लोग बेघर होकर पलायन को मजबूर हैं।

Related Video

false