
वीडियो जारी कर व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया को डाला हैरत में, फुल स्केल न्यूक्लियर टेस्ट का आदेश
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान कर दिया है — रूस अब करेगा फुल स्केल न्यूक्लियर टेस्ट!रूस के इस फैसले से दुनिया भर में हलचल मच गई है।पुतिन ने अपने रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और परमाणु विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि “अब रूस को तैयारी शुरू करनी चाहिए।”कहा जा रहा है कि यह कदम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि रूस, चीन, पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहे हैं।क्या दुनिया अब फिर से न्यूक्लियर रेस (Nuclear Race) की तरफ बढ़ रही है?क्या यह आने वाले समय में Cold War 2.0 की शुरुआत है?इस वीडियो में देखिए — पुतिन के आदेश का मतलब, ट्रंप के बयान का असर, और आने वाले खतरों का गहरा विश्लेषण।