घुसपैठियों को खदड़ने की बात कहते रहे अमित शाह, प्रियंका गांधी बोली- BJP ने पूरी सरकार चोरी कर ली

Share this Video

बिहार चुनावी रणभूमि में जुबानी जंग तेज़ हुई है। बेट्टिया के रामनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुलकर कहा — क्या हमें वोटर-लिस्ट से बंग्लादेशी घुसपैठियों के नाम हटाने चाहिए? अमित शाह ने घुसपैठियों के मुद्दे को चुनावी केंद्र बनाया और कहा कि बीजेपी हर infiltrator को हटाने का काम करेगी।वहीं गोविंदगंज में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर हमला बोलते हुए वोटर-लिस्ट और वोट चोरी के आरोप उठाए — उन्होंने हरियाणा के बाद बिहार की voter lists पर सवाल उठाए और दावा किया कि अगर ईमानदार चुनाव हुए तो जनता सरकार बदल देगी।देखिए — कैसे ये दोनों बयान चुनावी बहस को और तीखा कर रहे हैं, सम्भावित राजनीतिक असर क्या होगा, और जनता पर इन आरोप-प्रत्यारोप का क्या असर पड़ सकता है। पूरा विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्ट इस वीडियो में।

Related Video