Shahrukh Khan Birthday: 60 साल के किंग खान...आधी रात से घर के बाहर फैंस कर रहे बर्थ-डे विश

Share this Video

'कहते हैं, अगर किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।' शाहरुख खान की फिल्म का यह मशहूर डायलॉग उनकी ज़िंदगी में बाद में आया, लेकिन उन्होंने इसे अपनी हकीकत बहुत पहले बना लिया था। ये सफ़र किसी जादू से कम नहीं, बस फर्क इतना है कि ये जादू वक्त और जुनून से बना है। आज शाहरुख़ 60 के हो गए हैं, और वो आज सिर्फ स्टार नहीं, बल्कि बादशाह खान कहलाते हैं।किंग खान के फैंस इस दिन को सेलिब्रेट करने पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं...और रात से ही उनका इंतजार कर रहे हैं...वहीं जानकारी ये मिल रही है एक्टर अपना जन्मदिन अलीबाग में मनाएंगे. इस पार्टी में उनके क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली शामिल होगी...फैंस का प्यार एसआरके के लिए देखते ही बन रहा है...

Related Video