
PM Modi ने Women's Cricket Team संग लगाए ठहाके, स्पेशल मूमेंट को याद कर बढ़ाया हौसला
PM Modi ने Women's Cricket Team से मुलाकात की। इस दौरान स्पेशल मूमेंट को याद कर उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस खास मुलाकात के दौरान पुरानी यादों को लेकर भी चर्चा की गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के द्वारा वर्ल्ड कप में जीत के साथ ही जोश हाई है। इस बीच बधाइयों का सिलसिला भी अपने चरम पर है।