
मुर्दाबाद! बिहार डिप्टी CM की गाड़ी पर RJD कार्यकर्ताओं ने फेंके चप्पल, मंत्री जी भी आ गए रौब में...
बिहार के लखीसराय में आरजेडी समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी घेर ली। इस दौरान गाड़ी पर चप्पल फेंकी गई और "मुर्दाबाद" के नारे लगाए गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से मोर्चा संभाला। हालांकि लोगों की नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि वह उग्र नजर आए। इस बीच गाड़ी पर चप्पल फेंकने जैसे नजारें भी देखने को मिले। काफी संख्या में लोगों का हुजूम वहां पर मौजूद था।