वाराणसी: गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद मंडराया बाढ़ का खतरा, श्रद्धालुओं को भी हो रही भारी दिक्कत 

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के बाद वाराणसी में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। श्रद्धालुओं को भी इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

| Updated : Jul 27 2022, 01:46 PM
Share this Video

वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ का खतरा मंडराता हुआ दिखाई पड़ रहा है। यहां जलस्तर तकरीबन 2 मीटर तक ऊपर चढ़ गया है। इस समय दशाश्वमेध, मणिकर्णिका और तुलसी समेत कई घाटों की 10-12 सीढ़ियां बढ़ते जलस्तर के बाद डूब गई हैं। 
यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बैठने और आरती देखने में भी समस्या हो रही है। बताया जा रहा है कि औसतन 3 सेंटीमीटर पानी गंगा में प्रति घंटा बढ़ रहा है। इस दौरान पुलिस भी वहां पूरी तरह से मुस्तैद है और बोटिंग करने वालों पर नजर रख रही है। इसी के साथ नदी और आसपास के क्षेत्रों में तमाम अन्य तरह की सावधानियां भी बरती जा रही है। 

Related Video