'भारत माता की जय...दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं' Adampur Air Base ने दिया बड़ा संदेश
PM Modi at Adampur Air base: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस की यात्रा की। जवानों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी के बैकग्राउंड में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, मिग-29 और रफाल विमान दिखे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने लक्ष्यों पर खरे उतरे। पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकाने और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और उनकी दुस्साहस दोनों की हार हुई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयरबेस के साथ साथ हमारे अन्य एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादे हर बार फेल हुए। पाकिस्तान के ड्रोन, उसके यूएवी, एयरक्राफ्ट, उसकी मिसाइलें हमारे सशक्त एयर डिफेंस के सामने ढेर हो गए।